Rajasthan Weather Update: बादल और हवाएं चलने से पिछले 5 दिनों से राजस्थान (Rajasthan) का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जहां ज्यादातर जिलों में अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर थे, अब बादल और ठंडी हवाओं से 38 तक पहुंच गए हैं. यहीं नहीं कुछ जगहों पर तो रातें भी काफी ठंडी हो गई हैं और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है. इस बीच राजस्थान को अभी मानसून (Monsoon) का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार 25 जून तक बारिश से जुड़ी किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.


इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तापमान इसी स्थिति और रहेगा, हालांकि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी का दौर जरूर चल रहा है. दूसरी तरफ किसान बादल में आंखें गड़ाए बैठे हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही मानसून की पहली अच्छी बारिश होगी, उसी के साथ खरीफ फसलों की बुआई शुरू हो जाएगी. जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन हैं, उन्होंने प्री मानसून की बारिश के भरोसे खरीफ फसलों की बुआई कर दी है, लेकिन राजस्थान में खरीफ की खेती मौसम पर आधारित मानी जाती है, क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास सिंचाई के साधन नहीं है.


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी, परिजनों के डर से HC में लगाई गुहार, पुलिस सुरक्षा के आदेश


झालावाड़ जिले के रास्ते मानसून कर सकते है प्रवेश


उदयपुर की बात करें तो यहां रबी फसल करीब 1.30 लाख हेक्टेयर, वहीं खरीफ फसल करीब 2.50 लाख हेक्टेयर में होती है. दोनों में 1 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा का अंतर है. मौसम विभाग ने पहले संभावना जताई थी कि झालावाड़ जिले के रास्ते मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है. मौसम विज्ञानी प्रो. नरपत सिंह राठौड़ ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में पारा बढ़ा तो 23 जून से 25 जून के बीच वागड़ और कांठल यानी बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के रास्ते बरसाती बादल कभी भी मेवाड़ समेत पूरे प्रदेश में दाखिल हो सकते हैं.


बुधवार से तापमान बढ़ने की उम्मीद


उन्होंने बताया कि प्री मानसून की बारिश के कारण हवा में नमी है. कुछ दिनों से पारा भी स्थिर है. तापमान बढ़ने पर लो प्रेशर यानी निम्न वायु दाब बनता है, जो मानसून को खींचता है. मंगलवार को हवा का जोर कुछ कम हुआ है. ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में बुधवार से पारा बढ़ने की उम्मीद है. ऐसा हुआ तो 22 जून शाम से 24 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगा. राजस्थान में मंगलवार को सीकर, जैसलमेर और बारां सहित कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन फलोदी में 31 एमएम के साथ अच्छी बारिश हुई. उदयपुर में दिन भर उमस ने परेशान किया, लेकिन रात करीब 3 बजे तेज बारिश हुई.


ये भी पढ़ें- Jaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'सचिन पायलट से चूक हो गई, अगर मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में...'