Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की अच्छी शुरुआत देखने को मिली है. कई जिलों में भारी बारिश हुई. जिसकी वजह से सूखे पड़े बांधों में भी पानी आना शुरू हो गया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग जयपुर राजस्थान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी भागों और दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के भागों में और आगे बढ़ गया है. वर्तमान में मानसून की उत्तरी रेखा जैसलमेर, चुरू से होकर गुजर रही है. उत्तरी पश्चिमी का बीकानेर संभाग और आसपास के इलाके ही केवल मानसून से वंचित है. 


जयपुर-भरतपुर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी
अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में मध्यम से तेज़ बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश अजमेर जिले के मसूदा में 91.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मेघ गरजन और बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कुछ भागों में अगले 5-6 दिनों के दौरान जारी रहेगी.


29 जून से 2 जुलाई तक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. खासकर जयपुर और भरतपुर संभाग में 29 जून से 2 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


इन इलाकों में भी होगी बारिश
इसके अलावा कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में अगले तीन-चार दिन में मेघ गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. कुल मिलाकर अगले एक हफ्ते तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा और पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है.


बारिश से छलकने लगे छोटे बांध-तालाब
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से छोटे बांध-तालाब भी छलकने लगे हैं. सूखे पड़े 15 बांधों में भी पानी आ गया है. 


यह भी पढ़ें: जोधपुर में महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ दबोचा, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा