Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में दो दिन से मौसम गर्म था. वहीं अब मौसम में बदलाव आ गया है. प्रदेश में शनिवार को कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटो में जोधपुर (Jodhpur), बीकानेर (Bikaner), जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer) और भरतपुर (Bharatpur) संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश गोलूवाला, हनुमानगढ़ में (21 MM) हुई.


पूर्वी राजस्थान के कोटकासिम और अलवर में पांच एमएम बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पांच फरवरी से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. पांच फरवरी को प्रातः के समय कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने और छह फरवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.


राजस्थान  के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम के उतार चढ़ाव से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. मौसम विभाग जयपुर ने अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज जोन में रखे गए जिलों नागौर और अजमेर में मेघगर्जन के साथ ही हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही ओलावृष्ट भी हो सकती है. वहीं येलो जोन में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जोधपुर, नागौर, सीकर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक जिलों  रखा गया है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ और हल्की बारिश की संभावना बताई गई है.


मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ. राधे श्याम शर्मा का कहना है कि इस दौरान कमजोर बनी इमारतों पर असर पड़ सकता है. बिजली की लाइनों और पेड़ों को नुकसान हो सकता है. इस दौरान इलेक्ट्रिक समानों को ध्यान से यूज करने की जरूरत है. कई बार दुर्घनाएं घट चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को आएंगी बेणेश्वर धाम, लखपति दीदी कार्यक्रम में हो सकती हैं शामिल