Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. बीते दिन से प्रदेश के कई हिससों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश घाटोल-बांसवाड़ा में 76 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा-जालौर में 71 मिमी दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने चार संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने चुरुं, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जालौर में 20 से 30 किमी के साथ हल्की और मध्यम बारिश संभावना जताई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.


आज इन जगहों पर बारिश का अलर्ट
जयपुर में मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि भारी बारिश की गतिविधियों में तीन जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तीन से पांच जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 


पिछले महीने इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. इसलिए अब यहां बारिश से किसानों को राहत मिलेगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है. इन क्षेत्रों के तापमान में तेजी से बदलाव हो रहा है. IMD की माने तो 7 जुलाई तक राजस्थान में झमाझम बारिश का दौरा रहेगा.



ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, बोले- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि...