(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में आज भारी बारिश की संभावना, कोटा-उदयपुर समेत इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि शनिवार को दक्षिणी राजस्थान के जिलों में बारिश हुई.
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज रविवार (29 सितंबर) को राज्य के तीन संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में यह जानकारी दी गई है कि अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने जिन 11 जिलों में आज मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. उनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले शामिल हैं.
कल इन जगहों पर हुई बारिश
वहीं शनिवार 28 सितंबर को दक्षिणी राजस्थान के साथ उत्तर छोर के जिलों में बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा इलाके में 92 एमएम दर्ज की गई. डूंगरपुर जिले के ही धंबोला क्षेत्र में 25 एमएम, बेंजा क्षेत्र में 15 एमएम, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई.
जबकि, झालावाड़ क्षेत्र के पचपहाड़ में 14 एमएम, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 12 एमएम, बांसवाड़ा के दानपुर क्षेत्र में 8 एमएम, प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में 6 एमएम और बारां जिले के छीपाबड़ौद में 4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. पिछले 24 घंटे में जैसलमेर में सर्वाधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में दिन में पारे में अब गिरावट शुरू हो गई है. हालांकि, अब भी कुछ जिलों में दिन में पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज हो रहा है, लेकिन बादलों की रही आवाजाही के कारण धूप की तपन से अब लोगों को राहत मिलने लगी है.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा में पूर्ण बहुमत से BJP की बनेगी सरकार', पहलवानों के आंदोलन पर क्या बोले सतीश पूनिया