Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अचानक से मौसम में बदलाव आया है. प्रदेश में जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर था, वहीं अब तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में धुंध और आंधी की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार (10 मई) को कई जगहों पर बारिश भी हुई है. वहीं बूंदी में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. आज शनिवार (11 मई) को सुबह से बादल छाए हुए हैं. 


मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कल पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ था. इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर के बाद बारिश के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी चली.


इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बूंदी, कोटा, बीकानेर, झुंझुनूं, चुरुं, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बारां, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर जिलों में येलो एलर्ट जारी कर दिया है. यहां पर धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने यहां पर आकाशीय बिजली और तेज मेघगर्जन की चेतावनी दी है.


बता दें शुक्रवार को बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों की मौत मलबे में दबने की वजह से हुई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला.



यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भीलवाड़ा पुलिस पर टॉर्चर का आरोप! थाने में शख्स से नुचवाए दाढ़ी के बाल, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड