Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदल गया है और पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 26 से 30 जून के दौरान मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है. इस दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. वहीं पाली में बारिश से संबंधित हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. 


जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार (26 जून) सुबह साढ़े आठ बजे तक बाड़मेर के सेड़वा में सर्वाधिक सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा दौसा के महवा में छह सेंटीमीटर, भरतपुर के बेर में चार सेंटीमीटर, जयपुर के शाहपुरा में चार सेंटीमीटर, बाड़मेर तहसील में चार सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर तीन सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.


कहां कितना गिरा पानी?
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक धौलपुर में 65 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 27.8 मिलीमीटर, सीकर में 10 मिलीमीटर, फलोदी में 8.8 मिलीमीटर, करौली में 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि राजधानी जयपुर, अलवर, नागौर, पाली, सिरोही, भरतपुर, उदयपुर और चूरू में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.


मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 42 डिग्री,  जैसलमेर में 41.7 डिग्री, जोधपुर में 41.2 डिग्री, चूरू में 40.9 डिग्री, पिलानी में 40.8 डिग्री और राज्य के अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.


पाली में भाई-बहन की मौत
पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से दुकान का छज्जा गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. बाली के थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि बारिश के चलते बीजापुर गांव में दुकान का छज्जा गिरने से उसके नीचे बैठे कमलेश (12) और उसकी बहन सानिया (6) की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और अन्य व्यक्ति घायल हो गया.


उन्होंने बताया कि घायलों को बाली अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद सुमेरपुर भेज दिया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी हिस्सों में आगामी दिनों में बादलों के गरजने, बारिश की  संभावना है. इसके अलावा आज उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.



ये भी पढ़ें- पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार, BJP को है किसका इंतजार?