Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच 4-5 डिग्री लुढ़का पारा, जानें अगले 2-3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी, उत्तरी और पश्चिमी भागों में आने वाले एक या दो दिन में घने से अति घना कोहरा छाया रह सकता है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार इस दौरान श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, पिलानी में 5.6 डिग्री, संगरिया में 5.8 डिग्री, सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. साथ ही राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहा. श्रीगंगानगर में कोल्ड डे दर्ज किया गया. वहीं पूर्वी हवाओं के प्रभाव से राज्य के पूर्वी, उत्तरी और पश्चिमी भागों में आने वाले एक या दो दिन में घने से अति घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है.
कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे जानवर
वहीं कोहरे के साथ-साथ शीत लहर ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है. घना कोहरा पड़ने से सुबह के वक्त लोगों को अपने स्थानों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है. इसके साथ ही इस कड़ाके की सर्दी से इंसानों को ही नहीं जानवरों को भी ठिठुरते देखा जा रहा है.
फसलों को पाले से कैसे बचाएं
वहीं लुढ़कते तापमान के चलते कृषि विशेषज्ञों ने फसलों को पाले और शीत लहर से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि सरसों, आलू, मिर्च, टमाटर और रबी की फसल को पाले और शीत लहर से नुकसान होने की सम्भावना है. इसलिए किसान दो ग्राम प्रति लीटर घुलनशील गंधक का घोल बनाकर छिड़काव करें, जिससे फसलों को पाले से बचाया जा सके.