Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम, कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं बारिश के आसार, जानें कोटा का हाल
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है, लेकिन उससे पहले कोटा समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी का असर बढ़ गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कोटा (Kota) संभाग में इन दिनों गर्मी का अहसास होने लगा है. शहर में पिछले चार दिन से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार (19 फरवरी) को यहां सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. लोगों के स्वेटर और गर्म कपड़े भी अब नहीं दिखाई दे रहे हैं और दिनभर तेज हवाएं चल रही हैं. कोटा में जहां कुछ दिन पहले कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी वहीं अब अचानक से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले ही मौसम में लगातार बदलावा हो रहा है. मौसम का तेवर गर्म हो रहा है और कोटा में तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है. इस समय बादल छाने और बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है, लेकिन उससे पहले कोटा समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी का असर बढ़ गया है.
मौसम शुष्क होने से हो रही तापमान में बढ़ोतरी
कोटा संभाग में दिन के समय तो धूप में काफी तेजी आ गई है, जिससे लोगों को पंखे तक चलाने पड़ गए. सुबह कुछ देर ठंडी हवा चलने से मौसम में ठंडक महसूस हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया सूरज के तेवर तीखे होने लगे. बाहर जाते ही लोगों के पसीने छूट गए. पिछले चार दिन से लगतार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम शुष्क होने से तापमान में बढ़ोतरी लगातार देखी जा रही है.
कोटा में रविवार को अधिकतम तापमान 31.03 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पहुंच गया. वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.02 डिग्री था, जबकि अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कोटा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री था. इसके बाद सोमवार को सारे रिकॉर्ड टूट गए और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई और वह 16.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.