Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हीटस्ट्रोक से 6 लोगों की मौत, जानें IMD अपडेट
Rajasthan Weather News: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में राज्स्थान के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.
![Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हीटस्ट्रोक से 6 लोगों की मौत, जानें IMD अपडेट Rajasthan Weather Update Today IMD Update 6 people died due to heatstroke Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हीटस्ट्रोक से 6 लोगों की मौत, जानें IMD अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/896633b2e3a67fe471254944e27765cf1716602857411489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है और कथित तौर पर लू लगने (हीट स्ट्रोक) से शुक्रवार (24 मई) को छह और लोगों की मौत की खबर सामने आई है. राजस्थान के आपदा प्रबंधन और सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में हीट वेव से बालोतरा में तीन, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में एक, जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, इन सभी जगहों पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.
राजस्थान के कई हिस्से शुक्रवार को भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहे, जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को फलोदी 49 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 48.2 डिग्री, जोधपुर में 47.6 डिग्री, कोटा में 46.7 डिग्री, गंगानगर में 46.6 डिग्री, बीकानेर में 45.8 डिग्री, चूरू में 44.8 डिग्री और राजधानी जयपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की आगामी समय में भी अत्यधिक गर्मी और लू की चेतावनी के तहत चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने शुक्रवार को हीटवेव से बचाव और इलाज की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है. उन्होंने अस्पतालों में कूलर, पंखे, एसी, वाटर कूलर आदि आवश्यक रूप से सही रखने को कहा. साथ ही जहां भी हीटवेव को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं में कमी है, वहां तीन दिन के भीतर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि अन्यथा जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश
शुभ्रा सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौसमी बीमारियों और हीटवेव प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि मौसमी बीमारियों और हीटवेव प्रबंधन को लेकर चिकित्सा संस्थानों में किसी तरह की कमी नहीं रहे. किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण मरीजों को होने वाली असुविधा बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हीटवेव से तेज हीटवेव और कहीं कहीं उष्ण रात्रि दर्ज की गई.
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को रात का तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से दो से सात डिग्री ऊपर दर्ज किये गये है. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.8 अधिक है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में राज्य के अनेक स्थानों पर हीट वेव से तीव्र हीटवेव (अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस ) और कहीं कहीं उष्ण रात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना जताई है. विभाग ने आगामी 72 घंटों में राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना बताई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)