Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बांसवाड़ा में स्कूलों की छुट्टी, जानें मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: वागड़ क्षेत्र में भारी बारिश से राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े बांध माही बजाज के 16 सभी गेट खोलने पड़ गए. बांसवाड़ा संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले ऑरेंज अलर्ट है.
Rajasthan Weather Today: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से राजस्थान में मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा वागड़ के उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत जालौर में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की अनुमान है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
माही बजाज बांध के 16 गेट खोले
वहीं अगस्त में मानसून की बेरुखी से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दी है. पिछले दो दिन से दक्षिणी राजस्थान यानी उदयपुर संभाग में पिछले दो दिन से बारिश का दौरा जारी है. वागड़ क्षेत्र में भारी बारिश से राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े बांध माही बजाज के 16 सभी गेट खोलने पड़ गए, क्योंकि भारी मात्रा में पानी की आवक हुई. यही नहीं रविवार को भी बारिश का दौर चलता रहा. अब आज फिर से ऑरेंज अलर्ट है यानी भरी बारिश की चेतावनी. ऐसे में एहतियात के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
वहीं आज भी बारिश की संभावना को देखते हुए बांसवाड़ा जिले में कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. इधर माही बांध के सभी गेट खोलने के कारण आदिवासियों में तीर्थ बेणेश्वर धाम टापू बन गया. वहां 45 लोग फंसे हुए हैं जिनका रेस्क्यू किया जाएगा.
लगातार हो रही बारिश
मेवाड़ वागड़ यानी उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के अधिकार जिलों में रात की बारिश के बाद रविवार को भी घने बादल छाए रहे. कभी बौछार तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश होती रही. उदयपुर की बात करें तो कुछ समय के लिए ही लिए बारिश रुकी. इसके अलावा यहां लगातार बारिश होती रही. वहीं दिनभर और रात तक बारिश जारी रही.
सबसे ज्यादा बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में ही बारिश हुई है. साथ ही यहां के पास मध्य प्रदेश से लगे हुए इलाकों में भी बरसात हुई. दोनों ही जगह से आवक बढ़ने पर पहले माही बांध के 10 गेट खोले गए लेकिन आवक ज्यादा बढ़ने पर 16 गेट को खोल दिया गया.
दक्षिणी राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग की तरफ से फोरकास्ट जारी किया गया है, इसमें लो प्रेशर बनने से बदले मौसम में आज फिर से चेतावती है. यह चेतावनी उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के लिए है. बांसवाड़ा संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले ऑरेंज अलर्ट है. यानी आज फिर से भरी बारिश की चेतावनी है. तीनों जिलों में यह लो प्रेशर एक्टिव रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी अलर्ट मोड पर है.
ये भी पढ़ें