(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather: राजस्थान में कब कम होगा सर्दी का सितम?, जानिए-आपके जिले में आज कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से घना कोहरा कम होगा. शीतलहर भी 2-3 दिन में कम हो सकती है. तापमान में लगातार गिरावट अब नहीं होगी. 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Weather News: पिछले कई दिनों से पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का सितम जारी था. राज्य में लगातार गिर रहे तापमान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के पास चला गया और कई जिलों में तो बर्फ तक जम गई है, लेकिन अब राज्य के लोगों को भयंकर सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन कुछ खास राहत नहीं मिली है. हालांकि आज से कुछ जिलों में घना कोहरा कम होगा. शीतलहर भी कम हो सकती है. तापमान में लगातार गिरावट अब नहीं होगी और धीरे धीरे तापमान बढ़ने लगेगा. वहीं राज्य के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी के बाद एकबार फिर से शीतलहर शुरू हो सकती है.
किस जिले में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज यानी 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान साफ रहेगा. अजमेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और आसमान साफ रहेगा. अलवर में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान साफ रहेगा. बांसवाड़ा में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान साफ रहेगा. बारां में न्यूनतम तापमान 14 जबकि अधिकतम 25.8 रहेगा और धूप निकलेगी.
बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 13 जबकि अधिकतम 29 रहेगा और आसमान साफ रहेगा. भरतपुर में न्यूनतम 9 जबकि अधिकतम 23 रहेगा और आसमान साफ रहेगा. बूंदी में न्यूनतम 10 जबकि अधिकतम 24 रहेगा और आसमान साफ रहेगा. चूरू में न्यूनतम 8 जबकि अधिकतम 26 रहेगा और आसमान साफ रहेगा. कोटा में आज न्यूनतम तापमान 9 जबकि अधिकतम 26 रहने का अनुमान है और आसमान साफ रहेगा. माउंट आबू में आज न्यूनतम 1 जबकि अधिकतम 15 रहने का अनुमान है और आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. फतेहपुर में आज न्यूनतम 14.1 जबकि अधिकतम 24 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा.