Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार सुबह से ही मौसम करवट ले चुका है, जिसके चलते जयपुर संभाग (Jaipur Division) के कई जिलों में तेज हवाओं का चलना जारी है. तेज हवाओं के साथ मिट्टी भी उड़ रही है. इन दिनों राजस्थान के कई जिलों में मौसम अचानक बदल चुका है, लेकिन अभी तक अच्छी बरसात नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश जरूर हुई है, जिसके चलते चिलचिलाती तेज धूप से थोड़ी-बहुत राहत मिली. अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

 

इससे पहले भी राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में मौसम लगातार बदला है, लेकिन अब हुए बदलाव देखकर अनुमान है कि जल्दी ही राज्य में बादल बरसेंगे. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. फिलहाल मौसम का अचानक बदलना अच्छे संकेतों के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में अगर बारिश हो जाती है तो यहां के तापमान में कमी आएगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है और लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है.

 

सामान्य से कम होती है बारिश

 

इसकी वजह से लोग घर से कम निकल रहे हैं. वहीं काम-काज भी जल्दी निपटा ले रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग गर्मी से बचने के लिए शीतल पदार्थों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं और मुंह पर कपड़ा ढककर भी निकलते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बार मानसून समय से पहले राजस्थान में प्रवेश करेगा. राजस्थान को वैसे तो मरू प्रदेश कहा जाता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि राजस्थान रेत के दौरे के लिए प्रसिद्ध है और कई सैलानी राजस्थान में रेत के धोरे देखने की आते हैं. यहां बारिश भी हमेशा सामान्य से कम हो पाती है.

 

ये भी पढ़ें-