Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले हफ्ते इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अगले हफ्ते फिर शुरू हो सकती हैं. साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून पूर्व बारिश का दौर फिलहाल थम गया है और बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं भी पानी नहीं बरसा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते उदयपुर और कोटा संभाग में एक बार फिर बादल बरस सकते हैं. स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं भी बारिश नहीं हुई, जिससे राज्य में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
इन शहरों में बढ़ा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जैसलमेर में सबसे ज्यादा 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पिलानी, बाड़मेर, धौलपुर, गंगानगर, बूंद, नागौर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. बता दें कि इसी हफ्ते राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी स्तर की बारिश दर्ज की गई थी.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अगले हफ्ते फिर शुरू हो सकती हैं. विभाग के मुताबिक, 27, 28 और 29 जून को सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ व राजसमंद जिलों में बादल गरजने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें