Rajasthan Weather: फरवरी आते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगता है. राजस्थान(Rajasthan) में भी मौसम(weather) में बदलाव देखा जा रहा है. राज्य में न्यूनतम तापमान (minimum temperature)में बढ़ोतरी के कारण अधिकांश इलाकों में सर्दी कम हुई है और सोमवार रात चित्तौड़गढ़(Chittorgarh) में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभिन्न जिलों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात संगरिया(sangria) में 8.1 डिग्री, अंता (anta)में 8.3 डिग्री, भीलवाड़ा(Bhilwara) में 8.6 डिग्री, डबोक(dabok) में 9.4 डिग्री एवं गंगानगर(Ganganagar) में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बाकी इलाकों में यह 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. दिन का तापमान भी बढ़ रहा है और बीते 24 घंटे में यह डूंगरपुर(Dungarpur) में 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
राज्य में हो सकती है बारिश
इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश(Rain) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) आठ फरवरी को सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से बीकानेर(Bikaner), गंगानगर(Ganganagar), हनुमानगढ़(Hanumangarh) एवं चूरू(churu) जिलों में आठ फरवरी की रात से गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
9 फरवरी को राजधानी सहित इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर(Jaipur) के अनुसार 9 फरवरी को इस विक्षोभ का असर बीकानेर(Bikaner), जयपुर तथा भरतपुर संभाग(Jaipur and Bharatpur Divisions) के जिलों में रहेगा, यानी एक बार पुनः राज्य के उत्तरी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश(Rain) होने की संभावना है. शेष सभी क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 10 फरवरी को इसका असर समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
महिला अपराध के मामले में जानें Rajasthan का हाल, यूपी है नंबर वन तो दिल्ली का है दूसरा स्थान