Rajasthan Weather Update: राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. राज्य में रविवार रात फतेहपुर (Fatehpur) में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार हालांकि बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. बीती रात न्यूनतम तापमान करौली में 3.2 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 4.6 डिग्री, नागौर में 4.7 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.2 डिग्री, बूंदी में 5.5 डिग्री, एरनपुरा रोड में 5.6 डिग्री, चुरू में 5.7 डिग्री, संगरिया में 5.9 डिग्री, धौलपुर में 6.1 डिग्री, अलवर में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, रविवार की रात राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
आम जनजीवन प्रभावित
राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू (Mount Abu) में रात का तापमान पिछले 3-4 दिनों में शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. यहां शनिवार रात का तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. शनिवार को मैदानी इलाकों में करौली (Karauli) राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा था, जहां रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
बता दें कि, पिछले कई दिनों में हुई बारिश (Rain) के बाद राजस्थान एक बार फिर कड़ाके की सर्दी (Cold) की जद में है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य की राजधानी जयपुर सहित लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. बारिश की वजह से एक तरफ जहां सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें: