Rajasthan Weather Update: राजस्थान के ज्यादातर हिस्से भीषण सर्दी की जद में हैं. कई इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. इस बीच सोमवार रात सीकर (Sikar) में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 3.0 डिग्री, करौली में 4.1 डिग्री, वनस्थली में 4.5 डिग्री, फतेहपुरा में 4.9 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, अजमेर में 5.3 डिग्री, संगरिया में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


जानें- जयपुर का हाल 
राज्य में ज्यादातर हिस्सों में रात का न्यनूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है हालांकि इसमें तुलनात्मक रूप से एक दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, मंगलवार सुबह से ही खिली धूप से लोगों को राहत मिली.


बारिश बढ़ाएगी मुसीबत 
इस बीच आपको ये भी बता दें कि, राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ये ठंड अभी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 21 जनवरी को एक बार फिर बारिश होगी. 21 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


राजस्थान के इस शहर में कोरोना पीक के करीब, तीसरी लहर में पहली बार संक्रमण दर 26 फीसदी से अधिक


Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 9236 नए केस, जानें- कितने लोगों की हुई मौत  


उदयपुर में गर्ल्स हॉस्टल की 200 बच्चियां बीमार, मचा हड़कंप...जानें- सबसे हैरान करने वाली बात