Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत
Rajasthan Weather: राजस्थान के लोगों को सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने अभी राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह, फतेहपुर में रात का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.8 डिग्री, सीकर (Sikar) में 3.0 डिग्री,जालोर एवं करौली (Karauli) में 3.1 डिग्री, संगरिया, बीकानेर एवं चुरू में 4.0 डिग्री, गंगानगर में 4.3 और नागौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शीतलहर जारी रहने का अनुमान
राजधानी जयपुर (Jaipur) में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल, राज्य के लोगों को सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अभी राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है. पिछले दिनों हुई बारिश (Rain) का भी राजस्थान में खासा असर देखने को मिल रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में संतोषजनक श्रेणी में है.
ठिठुरन और गलन कर रही है परेशान
बता दें कि, राजस्थान के कई जिलों में पारा जहां 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लगातार माइनस में है. यहां बीती रात भी पारा माइनस में गया. प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन और गलन को लोगों को परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें: