Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, उदयपुर में 9 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए आपके शहर में कैसा है मौसम
Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर की वजह से सर्द हवाएं चलने लगी हैं. वहीं जोधपुर में तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. श्रीगंगानगर में टेंपरेचर 9 और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
![Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, उदयपुर में 9 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए आपके शहर में कैसा है मौसम Rajasthan Weather Update winter increased temperature Falls down to 9 degrees in Udaipur know weather in Jaipur Jodhpur Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, उदयपुर में 9 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए आपके शहर में कैसा है मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/a14a26d37f6e0d7e2824ea50b688f8591670462398493449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Update Today : पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. कई राज्यों में तो शीत लहर भी चल रही है. वहीं धूप निकलने से लोगों को राहत भी मिल रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान में न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
जयपुर में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, देश का गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर में न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं अजमेर में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अलवर में तापमान 10 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं बीकानेर में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बूंदी में तापमान 8 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
चूरू में भी बढ़ी ठंड
वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान में 3 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जेसलमेर में तापमान 10 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कोटा में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस
वहीं जोधपुर में तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. श्रीगंगानगर में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. झीलों की नगरी कही जाने वाले उदयपुर में तापमान 9 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
राजस्थान में शीतलहर की वजह से सर्द हवाएं चलने लगी हैं. सर्दी के उतार-चढ़ाव के बीच गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, झालावाड़ में सुबह कोहरा पड़ने से सर्दी का असर तेज हो गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)