Rajasthan Weather News: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बदलाव शुरू हो गया है. बदलते मौसम के चलते जोधपुर संभाग में फाल्गुन महीने के दौरान भी सुबह और शाम गुलाबी ठंडक बनी हुई है. हालांकि सूरज निकलते ही धरती तपने लगती है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं का टर्फ बनने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर सहित संभाग के पूर्वी हिस्सों में बादलों का गरजना, बिजली का चमकना और हल्की बारिश की संभावना है.


अगले दो दिनों तक कुछ जगहों पर हो सकती है बूंदाबांदी


मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक विक्षोभ के असर से कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. 8 और 9 मार्च को उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के साथ जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी आसमान में बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. 10 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो सकता है. सूर्यनगरी में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी. बादलों के साथ तेज हवा भी बहती रही. दिनभर बादल छाए रहने से दोपहर में पारा 35 डिग्री पर पहुंच गया. जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी बादलों का रैला लगा रहा.


International Womens Day 2022: महिला दिवस पर महिलाओं को दे सकते हैं ये खास तोहफा, जोधपुर कलेक्टर ने बताया


पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 मार्च को हो सकता है खत्म


पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 मार्च को समाप्त होने के बाद प्रदेश में मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. राज्य में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश हो सकती है. इसके लिए बकायदा मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 8 मार्च का येलो अलर्ट गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, सिरोही, चित्तौडगढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिलों के लिए जारी किया गया है. इन जिलों में बादल छाने और कहीं-कही तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई जगह ओले गिरने की भी आशंका जताई है. 9 मार्च को जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, चित्तौडगढ़, झालावाड़, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.


Crime news: जोधपुर में कार हटाने को लेकर हुआ विवाद, भड़के युवक ने पड़ोसी को मारी गोली