Weather alert in Rajasthan: देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. इस बीच राजस्थान में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज से यानी शुक्रवार से राजस्थान में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो रहा है और आज से हिमालय की तरफ से हवाएं चलने का अनुमान है. यही कारण है कि कई जगहों पर शीतलहर चलने जैसी स्थिति बन रही है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट होगी. ऐसे में शीतलहर से बचाव को लिए लोगों से तैयारी करने के लिए कहा गया है.
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार का अलर्ट जारी किया है. अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ जिलों में तीव्र शीतलहर चलेगी तो जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर सामान्य स्थिति में रहेगी. इस बीच राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के नागौर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस , चुरू में 4.6 डिग्री, गंगानगर में 4.9 डिग्री, फतेहपुर में 5.2 डिग्री, बीकानेर में 6.0 डिग्री, जैसलमेर में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी हावओं का होगा असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर डिवीजन के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहें. शुक्रवार को एक बार पुनः हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राज्य में शुरू होगा, इससे 17 से 20 दिसंबर के दौरान बीकानेर, जयपुर और आसपास के जिलों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को देश के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए : गहलोत