Rajasthan Weather Update Today: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ती नजर आ रही है. कई जगह कोहरे (Fog) की वजह से लोगों की परेशानी कुछ बढ़ी है. हालांकि, राजस्थान के कई इलाकों में कंपकंपाने वाली ठंड (Cold) पड़ रही है और मौसम शुष्क बना हुआ है. राजस्थान (Rajasthan Weather) में सोमवार (12 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इन जिलों में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, चूरू में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में कैसा है मौसम
दिल्ली में फिलहाल उतनी ठंड नहीं पड़ रही है, जितनी दिसंबर के महीने में अमूमन पड़ती है. पहाड़ों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तापमान में कुछ इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो तीन दिन के बाद मौसम बदलने के आसार हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के इलाकों में कोहरे के साथ ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है.
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
तमिलनाडु (Tamilnadu) के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तबाही मचाई है. कई पेड़ धाराशाई हो गए और सड़कों पर गिर पड़े जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कतें आईं. हालांकि अब ये कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 12 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) और कहीं तेज बारिश की संभावना है. तेलंगाना में भी हल्की बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा दक्षिण ओडिशा, विदर्भ और मराठवाड़ा में बादल बरस सकते हैं.