Rajasthan Weather News: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में पारा दो डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी बेहद कम हो चुकी है. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी और भी ज्यादा जोर पकड़ सकती है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है.


कई जगह छाया घना कोहरा
राजस्थान में मौसम के घटनाक्रम पर मौसम विभाग के निदेशक, राधेश्याम शर्मा ने कहा, "राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर जारी है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. घना कोहरा छाया हुआ है. जयपुर हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई. अगले 2-3 दिनों तक भीषण शीत लहर जारी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में 8 और 9 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 10 जनवरी के बाद ठंड का एक और दौर देखने को मिलेगा."



दस जनवरी के बाद तेज होगी ठंड
राधेश्याम शर्मा ने आगे बताया कि आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर और जोधपुर संभाग में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि जयपुर, कोटा, भरतपुर समेत कई संभाग में घना कोहरे छाए रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी जैसा मौसम है अगले दो दिन तक ऐसा ही बना रहेगा. वहीं दस जनवरी के बाद सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी.


कहां कितना तापमान?
वहीं अगर तापमान की बात करें तो मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार रात को न्यूनतम तापमान सीकर में 1.0 डिग्री व फतेहपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री, फलोदी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.0 डिग्री, बीकानेर में 5.2 डिग्री, चूरू व पिलानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


बीते 24 घंटे में गंगानगर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 7.5 डिग्री व 11.5 डिग्री जबकि संगरिया में 7.1 डिग्री व 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा जबकि पूर्वी राजस्थान में कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. इसके अनुसार राज्य में घने कोहरे व ठंड की स्थितियां अभी कुछ दिन और बने रहने का अनुमान है. वहीं 7-8 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7-9 जनवरी के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: उदयपुर में आज दूसरे दिन भी घना कोहरा, विजिबिलिटी नहीं होने कारण फ्लाइट्स और ट्रेनें हुईं रद्द