Rajasthan Weather Update: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का असर तेज हो गया है. राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि धूप निकलने की वजह से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान में आज न्यूनतम तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.


जयपुर में इतना रहेगा तापमान


मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 4 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां के न्यूनतम तापमान में बीते कल से 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 5 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं बात अगर श्री गंगानगर की करें तो यहां आज तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां आज हल्के बादल छाए रहेंगे.


अजमेर में न्यूनतम  तापमान रहेगा 11 डिग्री


वहीं अजमेर में तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. बीकानेर में तापमान 13 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं बूंदी में न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं कोटा में तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उदयपुर में न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. राजस्थान के शेखावटी इलाके में भी सर्दी बढ़ गई है.


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का आरोप- 'RSS के लोगों ने सियाराम में से सिया को हटा दिया...'