Rajasthan: राजस्थान में आज यानी 2 मई को और 3 मई को बाजार गुलजार रहेंगे. दरअसल दोनों ही दिन राजस्थान में शादियों की धूम रहेगी. 3 मई को आखातीज (अक्षय तृतिया) है. इस दिन अबूझ मुहूर्त है, जो हंस राजयोग है. इन दो दिनों के अंदर राजस्थान में कम से कम 20 हजार शादियां होंगी.


शादी सीजन में खरीदारी के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
कोरोना की पाबंदियों के हटने के बाद शादियों के लिए यह सबसे बड़ा दिन है. आखातीज के मौक पर राजस्थान में करीब 2500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस बार बाजार में खरीदारी के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.  गहने, वाहन, गारमेंट एंड शू, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कैटरिंग और हलवाई, टेंट और डेकोरेशन, इवेंट, आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट्स, गिफ्ट्स, फूलों का बड़ा कारोबार होगा.


स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त पर जमकर होगी खरीदारी 
पंडित सुरेश श्रीमाली ने बताया कि 3 मई को आखातीज का स्वयंसिद्ध अभिजीत अबूझ मुहूर्त है. 50 साल बाद 2 ग्रह उच्च राशि में होंगे,जबकि 2 प्रमुख ग्रह स्वराशि में होंगे. गुरू के स्वराशि मीन में होने से 'हंस राजयोग' बन रहा है. शुक्र के अपनी स्वराशि में होने से 'मालव्य' नाम का राजयोग बनेगा. शनि के स्वराशि में होने से 'शश' नाम का राजयोग बनेगा और सूर्य-चन्द्रमा भी इस दिन अपनी उच्च राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन शुभ,मंगल कार्य और दान करना विशेष फलदायी रहेंगे.


शादियों से गुलजार रहेगा मई का आधा महीना
रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में आखातीज मनाई जाएगी. वृषभ राशि का चन्द्रमा भी रहेगा. रोहिणी नक्षत्र होने से मंगल रोहिणी योग का भी निर्माण होगा. शोभन योग में अक्षय तृतीया 30 साल बाद आई है. मई महीने में 15 दिन सावे हैं. आधा महीना शादियों में ही गुजरने वाला है.  2, 3 तारीख के बाद 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी के मुहूर्त हैं. सूर्य,चन्द्रमा और ब्रहस्पति तीनों श्रेष्ठ स्थान पर होने से मुहूर्त की तिथियां ज्यादा निकली हैं.


आखातीज (अक्षय तृतीया) पर 2500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद



  •  टेंट और केटरिंग का 1000 करोड़ रुपए का होगा  कारोबार

  •  500 करोड़ का ज्वैलरी और बर्तन कारोबार

  • 300 से 350 करोड़ के वाहन बिक्री की उम्मीद

  • 100 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार होगा

  • 100 करोड़ का फर्नीचर कारोबार

  • 200 करोड़ की गारमेंट्स और शूज बिक्री

  • टूर एंड ट्रेवल्स पर 100 करोड़ का खर्चा

  • ब्यूटी पर 50 करोड़ तक का खर्च

  • 50 करोड़ के गिफ्ट्स और हैंडी क्राफ्ट्स की खरीदारी संभव


यह भी पढ़ें:-


Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी से बदला स्कूलों का समय, इस जिले में पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार


Rajasthan News: तंबाकू फ्री राजस्थान के लिए चला महाअभियान, जानिए एक दिन में कितने रुपये का कटा चालान