Jaipur News: राजस्थान में दो दिन से शादियां शुरू हो गई है. इस बार होटल, रिज़ॉर्ट, बैंकेट हॉल, वेडिंग होटल, वेडिंग हॉल, मैरिज हाल के व्यापरियों में खूब उत्साह है. उनका कहना है कि इस बार रेट में 10 से 15 प्रतिशत की बढोत्तरी है. जिसका असर सीधा उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है. बहुत वर्षों के बाद ऐसा माहौल बना है. दो महीने तक शादियों का दौर चलेगा.
जयपुर हमेशा से डेस्टिनेशन शादियों के लिए लोगों की पहली पसंद रहा है. मगर, पिछले कुछ वर्षों से उदयपुर, जोधपुर और रणथम्भोर पहली, दूसरी और तीसरे पायदान पर चल रह है. ये वो जगहें हैं जहां पर नामचीन लोगों की शादियां हुई है. इन जगहों पर अब ज्यादा शादियां होने लगी है.
जयपुर में 20 लाख से दो करोड़ तक
बजट क्लास होटल के मालिक मनीष खंडेलवाल का कहना है कि जयपुर में दो दिन में शादी के खर्चे में 20 लाख का बजट आ जाता है. वहीं बड़े होटल और रिजॉर्ट में दो करोड़ तक का खर्च हो जाता है. पिछले कुछ वर्षों से माहौल बदला है. जिसे अब एक बड़े व्यवसाय के रूप में देखा जा रहा है. इस बार का माहौल बेहतर है. इस दो दिन में लगभग 500 लोगों की व्यवस्था रहती है. जिसे अब लोग ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं. इसलिए अब जयपुर में बड़ी संख्या में मैरिज लॉन, रिज़ॉर्ट, बैंकेट हॉल, वेडिंग होटल, वेडिंग हॉल तेजी से ओपन हो रहे है.
हजारों शादियां और माहौल जश्न का
जयपुर होटल एसोसिएशन के मेंबर मनीष शर्मा का कहना है कि माहौल जश्न जैसा है. यहां पर इस बार बेहतर स्थिति बनी है. इन दो महीनों में हजारों शादियां होगी. पहले से ही सारी चीजें बुक है. लेकिन मनीष का यह भी कहना है कि इस बार सरकार की नीति थोड़ा और बेहतर होती तो जयपुर में डेस्टिनेशन शादियां और होती. अभी लोगों को उतनी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.
जयपुर में 20 लाख से दो करोड़ तक
बजट क्लास होटल के मालिक मनीष खंडेलवाल का कहना है कि जयपुर में दो दिन में शादी के खर्चे में 20 लाख का बजट आ जाता है. वहीं बड़े होटल और रिजॉर्ट में दो करोड़ तक का खर्च हो जाता है. पिछले कुछ वर्षों से माहौल बदला है. जिसे अब एक बड़े व्यवसाय के रूप में देखा जा रहा है. इस बार का माहौल बेहतर है. इस दो दिन में लगभग 500 लोगों की व्यवस्था रहती है. जिसे अब लोग ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं. इसलिए अब जयपुर में बड़ी संख्या में मैरिज लॉन, रिज़ॉर्ट, बैंकेट हॉल, वेडिंग होटल, वेडिंग हॉल तेजी से ओपन हो रहे है.
हजारों शादियां और माहौल जश्न का
जयपुर होटल एसोसिएशन के मेंबर मनीष शर्मा का कहना है कि माहौल जश्न जैसा है. यहां पर इस बार बेहतर स्थिति बनी है. इन दो महीनों में हजारों शादियां होगी. पहले से ही सारी चीजें बुक है. लेकिन मनीष का यह भी कहना है कि इस बार सरकार की नीति थोड़ा और बेहतर होती तो जयपुर में डेस्टिनेशन शादियां और होती. अभी लोगों को उतनी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें: Naresh Meena News: SDM थप्पड़कांड को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, 'किसी की इतनी हिम्मत...'