Rajasthan Weekend Lockdown In Udaipur: राजस्थान में 9 महीने बाद फिर से लगे वीकेंड कर्फ्यू ((Weekend Curfew)) में रविवार को सकड़ों पर सन्नाटा दिखाई दिया. सिर्फ मुख्य मार्गों पर आवश्यक कार्य के लिए इक्का-दुक्का वाहन सवार दिखाई दिए. जो भी बेवजह बाहर निकले उनके खिलाफ पुलिस (Police) ने चालान काटकर कार्रवाई की. नियमों का पालन नहीं करने पर कुछ युवकों को थाने भी ले जाया गया. राज्य सरकार से जारी आदेश के अनुसार जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहने की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. खास बात ये है कि 9 महीने पहले उदयपुर में सबसे पहले कर्फ्यू लगा था फिर प्रदेश के दूसरे जिलों में इसे लागू किया गया था.


जारी रहेगी सख्ती 
एएसपी उदयपुर सिटी अनंत कुमार ने एबीपी को बताया कि पहले लग चुके लॉकडाउन के अनुसार ही व्यवस्था की है. शहर के 44 मुख्य प्वाइंट  और चौराहों पर नाकाबंदी लगाई गई जिन पर 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. नाकेबंदी पर पुलिस चेकिंग करती रही. जो भी बेवजह घर से बाहर निकला पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. दोपहर तक शहर के 11 थानों में अलग-अलग कार्रवाई हुई, किसी में 15 तो किसी में 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सोमवार सुबह तक कर्फ्यू लागू रहेगा जिसमें इसी प्रकार से सख्ती सिखाई जाएगी.




लोगों ने नियमों का किया पालन 
शहर की स्थिति को देखते हुए सामने आया कि लोगों ने कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन किया. किसी भी जगह ना तो भीड़ दिखाई दी और ना ही कोई दुकान खुली रही. कोई अपने अपने घर परिवार के साथ रहा तो कोई तो कोई एक दिन पहले ही गांव चला गया.




इनकी छूट से फायदा मिला 
फल-सब्जी, दूध, मेडिकल और अन्य फूड आइटम विक्रय करने वाले प्रतिष्ठान, उत्पादन करने वाली कपनियां, यात्री, आईटी-दूरसंचार-ई कॉमर्स कंपनियां, माल परिवहन करने वाले वाहन, विवाह समारोह संबंधी काम, चिकित्सा सेवा को छूट रही जिससे लोगों को फायदा मिला.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, जानें- Mount Abu का हाल


कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, यहां संपूर्ण लॉकडउन के दौरान क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा, जानें सबकुछ