Rajasthan Weekend Lockdown: राजस्थान सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक राज्य में रविवार को कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद रहे. हालांकि दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ, डेयरी और आपातकालीन सेवाओं को बंद में छूट दी गई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 9 जनवरी को दिशानिर्देश जारी करके राज्य में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के साथ ही संक्रमण को रोकने के उपायों की घोषणा की थी. कोरोना वायरस की तीसरी लहर का रविवार को पहला वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) है और उसका प्रभाव बाजारों में दिखाई दे रहा है. 


पुलिस ने की कार्रवाई 
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया. इस दौरान जो लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उनका चालान किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "आज 2-3 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस सचेत है."






मुस्तैद नजर आई पुलिस 
पुलिस ने आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए कई जगहों पर बैरिकेड लगाए हैं. अन्य जिलों में भी कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए. दिशानिर्देशों के अनुसार सभी बाजार, कार्यस्थल और वाणिज्यिक परिसर बंद हैं. हालांकि कर्फ्यू में निरंतर उत्पादन और रात की पारी, आईटी और ई-कॉमर्स, दवा की दुकानों, विवाह संबंधी सेवाओं, आपातकालीन सेवाओं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कारखानों को छूट दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, जानें- Mount Abu का हाल


कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, यहां संपूर्ण लॉकडउन के दौरान क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा, जानें सबकुछ