Rajasthan Weekend Lockdown: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंदी दिखी दुकानें, क्लिक कर जानें जयपुर का हाल
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद दिखी और सड़कें भी सूनी नजर आईं. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं और रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी दुकानों को खुला रखा गया है.
Rajasthan Weekend Lockdown: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू पाने और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के साथ ही पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद दिखी और सड़कें भी सूनी नजर आईं.
पुलिस ने की है ये अपील
पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, लॉकडाउन उनकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है. अनावश्यक तौर पर बाहर ना निकलें. अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं और रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी दुकानों को खुला रखा गया है जिसमें दूध फल और सब्जी और दवा की दुकानें शामिल हैं.
राजस्थान: जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। इस दौरान दुकानें बंद दिखीं। pic.twitter.com/yhGSZuLB4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2022
लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
इस बीच ये भी बता दें कि, राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार शाम तक राज्य में 9676 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 1983, जोधपुर में 1106, उदयपुर (Udaipur) में 766, बीकानेर में 547, अजमेर में 411, कोटा में 394, अलवर (Alwar) में 309, पाली में 282, भरतपुर में 260 और सवाई माधोपुर में 206 संक्रमित शामिल हैं.
ये है मौत का आंकड़ा
आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में 4013 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 58428 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें झालावाड़ में 2, उदयपुर, सिरोही, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर और जयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 8999 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: