Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी और 'लू' से राहत मिलने लगी है. बीते दिनों मौसम में हुए बदलाव के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यही वजह है कि रविवार को राज्य में सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 44.8 डिग्री दर्ज हुआ, जहां 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा था. यही नहीं उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों और पाली में रविवार को बारिश भी हुई. वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.


मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार उदयपुर संभाग के कई जिलों में सोमवार को भी बारिश की संभावना है. इस हफ्ते राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. कभी मौसम साफ रहेगा तो कभी आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चल सकती है. दूसरी तरफ ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में है और इस हफ्ते भी इन्हीं श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मंगलवार को भी बादल दिखेंगे. बुधवार को मौसम साफ रहेगा. गुरुवार से शनिवार के दौरान एक बार फिर से हल्के बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 111 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार और मंगलवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 58 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम उदयपुर के जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार और शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 है.


ये भी पढ़ें-


RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, SMS के जरिए भी ऐसे कर सकेंगे चेक


Rajasthan News: जेल अधीक्षक ने संगीत से बदला कैदियों का जीवन, शादियों में परफॉर्म करेगा बंदी ऑर्केस्ट्रा बैंड