Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को मौसम में बदलाव हुआ. कहीं धूल भरी आंधी चली तो कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रविवार को राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान धौलपुर में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसके बाद बीकानेर और फलौदी में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.


अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के जोधपुर सहित कई स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इसके अलावा कोटा सहित दूसरे जगहों पर आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. दूसरी तरफ इस हफ्ते ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 158 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से बुधवार तक लू चलने की संभावना है. गुरुवार को बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 168 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते में दो दिन 20 और 23 अप्रैल को बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 132 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से गुरुवार तक आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से गुरुवार तक लू चलने की संभावना है. शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. शनिवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 है.


ये भी पढ़ें-


REET 2022: आज से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जानें क्या है लास्ट डेट


Alwar Water Crisis: अलवर में गहराया पानी का संकट, विरोध में जलदाय विभाग के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा