Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 4 से 5 दिन राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का प्रकोप रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हीट वेव यानी गर्मी की लहर चलेगी. लू का भी सामना करना पड़ सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है.


दूसरी तरफ 28 और 29 मार्च को राजस्थान के उत्तरी भागों में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. राज्य में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलेगी. तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. दूसरी तरफ इस हफ्ते ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में सोमवार अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 256 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 191 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 117 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. 29 से 31 मार्च तक हीट वेव चलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक तापमान इसी के आस-पास रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 126 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सोमवार से 31 मार्च यानी गुरुवार तक हीट वेव चलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: बीकानेर में कारखाने के टैंक में सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात


Indian Railways: जोधपुर रेल मंडल में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात, ऐसे खुलेंगे विकास के द्वार