(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में इस हफ्ते चढ़ेगा पारा, क्या होगी बारिश? जानें- मौसम का हर अपडेट
Rajasthan Weekly Weather Update: IMD के अनुसार राजस्थान में अब मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. पूरे सप्ताह मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी के तेवर चढ़ने लगेंगे.
Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है. वहीं तेज हवाएं चलने की वजह से भी ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अब मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. इस पूरे सप्ताह मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी के तेवर चढ़ने लगेंगे. दूसरी तरफ वायु प्रदूषण सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में ही रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 68 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 है और संतोषजनक श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan के धौलपुर में युवक ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, परिजनों ने कही बड़ी बात