Rajasthan Weekly Weather Report: राजस्थान में बारिश रुकने के बाद शुरू हुआ सर्दी का सितम, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में मौसम विभाग ने 27 जनवरी तक शीत लहर चलने और घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. वहीं बारिश बंद होने के बाद लगातार चल रही शीत लहर की वजह से कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Rajasthan Weekly Weather and Pollution Report: बारिश रुकने के बाद राजस्थान में एक बार फिर से कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कई दिनों में शीत लहर का प्रकोप भी पड़ेगा. प्रदेश में 27 जनवरी तक शीत लहर चलने और घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं बारिश बंद होने के बाद लगातार चल रही शीत लहर की वजह से कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा शून्य पर पहुंच गया है.
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक घने कोहरा होने की संभावना जताई है. इस हफ्ते प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि नमी होने और नॉर्दन विंड के चलने से राज्य के कई जिलों में रात के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का एहसास होगा. सर्दी के कारण कई जिलों में अब भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरने की संभावना है. 26 जनवरी से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगेगी. इस दौरान विजिबिलिटी में कमी आ सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में संतोषजनक श्रेणी में है.
जानें, इस सप्ताह राजस्थान के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक तापमान इसी के आस-पास बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक तापमान इसी के आस-पास बना रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 66 है और संतोषजनक श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 63 है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: कांस्टेबल निकला तस्कर, कार में 23 किलो डोडा पोस्त की कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार