Udaipur News: भारतीय क्रिकेट इतिहास में जिस प्रकार हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छक्के लगाकर कारनामा किया किया, उसी प्रकार उदयपुर में भी नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. यहां चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में व्हील चेयर क्रिकेटर भी इतिहास बना रहे हैं. कोई टीम 20 ओवर में 300 से ज्यादा रन बना रही है, तो कोई क्रिकेटर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 50 बॉल से भी कम में शतक जड़ रहा है. गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में भले ही उत्तर प्रदेश की टीम के सामने ये स्कोर खड़ा किया है, लेकिन व्हीलचेयर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश 20 ओवर में 300 रन से ज्यादा बनाने वाली टीम उत्तर प्रदेश है. इस प्रतियोगिता में यूपी की टीम टॉप पर चल रही है.


अब तक टॉप पर उत्तर प्रदेश, नहीं हारी एक भी मैच
वैसे तो रोजाना रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. इसमें सबसे पहले मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र का रिकॉर्ड तोड़ा. 20 ओवर में महाराष्ट्र का रिकॉर्ड 266 रन था. जिसपर मध्यप्रदेश ने 274 रन बनाए. इसमें एमपी के ओपनर कमाल ने 53 बॉल पर 125 रन बनाए. जिसमें 23 चौके औरचार छक्के थे. इसी पारी की बदौलत कमाल का इंडियन व्हीलचेयर टीम में चयन हो गया. यहीं नहीं मध्यप्रदेश के 274 रन का रिकॉर्ड भी टूट गया. जिसे तोड़ा है उत्तर प्रदेश की टीम ने. यूपी ने 20 ओवर में 310 रन का विशाल स्कोर बनाया. जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है. 




उत्तर प्रदेश का एक प्लेयर ऐसा है जिसने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले और तीनों मैच में शतक लगाया. वह हैं शैलेश यादव. तीनों ही मैच में शेलैस यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी की. बॉलर की बात करे तो हरियाणा की टीम के मोनू मास्टर ने 2 बार 5-5 विकेट झटके. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पोषण ने एक मैच में शतक जमाया. 


कल सेमी फाइनल और तीन को होगा फाइनल
आज लीग मैच का आखरी दिन है, आज के 6 मैच होने के बाद साफ होगा कि कौनसी टीम सेमीफाइनल में खेलेगी. खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश एक मात्र टीम है जो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. दो दिसंबर को सेमीफाइनल और तीन को फाइनल मैच होगा.


'मैसेज कर देना...', इस बात को पकड़ कर कांस्टेबल दयाराम ने खोल दिया पूरा केस, अधिकारी मान रहे थे एक्सीडेंट