Solar Eclipse 2022 in India: जब भी कोई ग्रहण लगता है तो उसका सीधा असर हमारे जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि इस साल ग्रहण कब और कौन सा ग्रहण लगने वाला हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली की मानें तो इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें से 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की देर रात को लगेगा. वहीं दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. ये दोनों सूर्यग्रहण आंशिक ही है. 30 अप्रैल को वैशाख मास की अमावस्या तिथि है. ये अमावस्या शनिवार के दिन पड़ने के कारण शनिचरी अमावस्या का योग बन रहा है. जिस कारण चार राशियों पर सूर्य की विशेष प्रभाव प्राप्त होगा. ये ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगने जा रहा है. इसलिए ये ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ है.
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. साथ ही सूर्य देव का संबंध मान-सम्मान और प्रतिष्ठा से भी होता है. साथ ही पिता और आत्मा का कारक भी. वहीं सूर्य ग्रहण की स्थिति ज्योतिषशास्त्र में अशुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने पर सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और शुभ फलों में कमी आ जाती है.
सूर्य ग्रहण 2022 समय
साल का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 8 मिनट तक रहेगा. जैसा कि ये सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण है और आंशिक सूर्यग्रहण उस स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच कुछ इस तरह से आ जाता है कि सूर्य का कुछ हिस्सा पृथ्वी से नजर नहीं आता है.
कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण 2022
साल का ये पहला सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा. भारत में ये सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा. इसलिए यहां पर इसका सूतक काल प्रभावी नहीं माना जाएगा. वैसे धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. मंदिर के कपाटों को भी बंद कर दिया जाता है.
वहीं इस ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन चार राशि ऐसी है, जिनको ग्रहण काल में सकारात्मक फल प्राप्त होगा. वो राशि है वृषभ, कर्क, तुला, धनु. आपके जीवन में सूर्य ग्रहण एक सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा. इस दौरान आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों से लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है. साथ ही इस समय साझेदारी के काम में मुनाफा हो सकता है.
अब जानते है वो पांच कार्य जिनको आप ग्रहण काल के बाद जरूर करें
- सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें.
- ग्रहण काल में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करें.
- अन्न का दान करें.
- ग्रहण से पहले बने भोजन व रखे पानी को हटा कर नया भोजन बना कर ही खाएं.
- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को घास, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र दान करें.
Dausa: पीहर जा रही महिला का अपहरण करके गैंगरेप के बाद हत्या कर कुंए में फेंका, एक आरोपी गिरफ्तार