Rajasthan BJP: राजस्थान में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की लिस्ट अभी तक नहीं जारी हुई है. पिछले एक महीने से लिस्ट पर मंथन चल रहा है. नामों की सूची दिसंबर में आने वाली थी. बताया जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का नाम फाइनल नहीं होने की वजह से लिस्ट जारी नहीं हो पा रही है. नेताओं की भागदौड़ प्रदेश कार्यालय तक जारी है. बीजेपी प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने जयपुर में डेरा डाल दिया है.
आज (गुरुवार) उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से भी मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष की लिस्ट जारी हो जाएगी. इसके साथ ही उम्र का अभी ख्याल रखा जा रहा है. 40 साल तक के मंडल अध्यक्ष और 60 साल तक के जिलाअध्यक्ष बनाये जा रहे हैं.
मंडल -जिला अध्यक्षों की लिस्ट कब होगी जारी?
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सचिव अशोक सैनी ने बताया कि अभी संगठन चुनावी प्रक्रिया में है. दो दिन के अंदर मंडल अध्यक्ष की लिस्ट आ जाएगी. उसके कुछ दिन बाद जिलाध्यक्ष और प्रदेश के नेताओं का नाम जारी होगा. नाम को अंतिम रूप देने के लिए बहुत दिनों से मंथन चल रहा है. सैनी ने कहा कि बीजेपी की तैयारी पूरी हो चुकी है.
कांग्रेस के विरोध पर बीेजपी ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता सैनी ने कांग्रेस के विरोध पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस का पहले ही रेल बना दिया है. एक एक करके राज्य से कांग्रेस की सरकार जा रही है. बीजेपी की सरकार एक एक करके लौट रही है. कांग्रेस में खुद प्रदर्शन करने की क्षमता नहीं है. संगठन में एकजुटता की कमी है. इसलिए राजस्थान में कांग्रेस कोई आंदोलन नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें-
जिला रद्द मामले पर आया राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान, अशोक गहलोत को दिया करारा जवाब