Rajasthan Politics: जयपुर आ रहे वेणुगोपाल, राजस्थान के नेता करेंगे सवाल, क्या हुआ दो दिन में सब कुछ ठीक करने के वादे का?
राजस्थान में बढ़ी सियासी तपिश के बीच कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर जाएंगे. यहां वो भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे.
Rajasthan: राजस्थान में बने सियासी माहौल के बीच कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर आएंगे. चर्चा है कि वो भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही साथ अंदर खाने पक रही 'सियासी खिचड़ी' का स्वाद भी लेंगे. केसी वेणुगोपाल राजस्थान से ही कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं. इससे यहां के दोनों 'गुट' के नेताओं को उम्मीद है कि तनाव की 'बर्फ' थोड़ी जरूर पिघलेगी और सियासी गर्मी में थोड़ी ठंड महसूस होगी. पिछले दिनों पायलट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान 'गद्दार' से यहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सभी को एक करने का प्रयास किए जाने की भी चर्चा है.
अजय माकन ने बनाई है दूरी
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने दूरी बना ली है. वो पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए बैठक में भी मौजूद नहीं थे. अब उन्हें यहां फिर आना था लेकिन उनकी जगह केसी वेणुगोपाल आ रहे हैं.अजय माकन की नाराजगी का कितना असर होगा यह अभी दिख नहीं रहा है. माकन का इस्तीफा अभी भी स्वीकार्य नहीं किया गया है. राजस्थान के सियासी माहौल के गर्माहट की आंच दिल्ली तक पहुंच रही है. उसका पूरा रिफ्लेक्शन जयपुर तक आ रहा है.
पिछले दिनों चर्चा में थे केसी वेणुगोपाल
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मचे घमासान में केसी वेणुगोपाल ने बोला था कि दो दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा. हालांकि, वो दो दिन अभी तक नहीं आया. इस बयान के चलते वो राजस्थान में चर्चा में थे. इस मसले पर पिछले दिनों जब मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि ये केसी वेणुगोपाल से पूछा जाना चाहिए. अब जब वो यहां पर आ रहे हैं तो सवाल उठने लगा है. वहीं केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी. उसके बाद वो राजस्थान के लिए निकल रहे हैं.
आलाकमान के संदेशवाहक या कुछ और
केसी वेणुगोपाल के जयपुर आने को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं. वो आलाकमान का संदेश लेकर आ रहे हैं या कुछ और ही है. बता दें भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के सात जिलों और 18 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. झालावाड़ जिले की झालरापाटन, कोटा की लाडपुरा, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण और रामगंज मंडी से गुजरेगी. सवाई माधोपुर की बामनवास और लालसोट के बाद दौसा जिले की दौसा, लालसोट, सिकराय, बांदीकुई विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए भारत जोड़ो यात्रा अलवर जिले में प्रवेश करेगी. अलवर की 4 विधानसभाओं अलवर ग्रामीण, रामगढ़, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ से हरियाणा में जाएगी.