Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ महिलाओं और पुरुषों ने बाजार में एक विधवा महिला के फाड़े और उसे नग्न कर उसकी पिटाई की. बड़ी बात यह है कि महिला की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया. इतना ही नहीं उसे वायरल भी कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मामले में विधवा महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार भी किया है. यह वारदात उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां पीड़िता विधवा टेलरिंग का काम करती है.


बात वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई. वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया, क्योंकि तब तक इसे लेकर किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी भुवन भूषण यादव ने महिला के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद वो महिला के घर पहुंचे. उन्होंने महिला से बातचीत की और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद महिला की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. 


चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया. वहीं वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ पुरुष और महिलाएं मिलकर विधवा महिला जिसके पति की एक साल पहले ही मौत हो गई थी, उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए. इतना ही नहीं उसे नग्न अवस्था में लाने के बाद भी उसके साथ मारपीट की गई. यहीं नहीं, यह वारदात पीड़िता के 4 साल के बच्चे से सामने होती रही. वह रोता हुआअपनी मां को बचाने में जुटा रहा, लेकिन दूसरा कोई भी बचाने नहीं आया.


इस पूरे मामले में  एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पु्लिस ने इसका संज्ञान लिया और महिला से मिलने पहुंचे. साथ ही पीड़ित महिला की रिपोर्ट के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई, तो एक आरोपी महिला ने बताया कि उसे शक था कि विधवा पीड़िता का प्रेम प्रसंग उसके पति से साथ चल रहा है. इसी शक के चलते सभी ने उसे पीटा. वहीं अब पुलिस मामले में वीडियो बनाने और उसे वायरल करने वाले आरोपियों की जांच में जुटी हुई है.


Van Mahotsav 2023: जोधपुर की भूतेश्वर नर्सरी, जहां पौधों को सुनाई जाती है हनुमान चालीसा और भगवत गीता, जानें क्यों