Jodhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2014 में देश की सत्ता संभालते ही सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. उनकी सरकार में देश में कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी फैसले हुए हैं. इस नए युग के भारत का बदलता स्वरूप अब रेलवे में भी दिखने लगा हैं. राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) को दूसरी वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन की सौगात मिलने वाली है.
वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तारीख का ऐलान हो चुका है. 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और 9 जुलाई से ट्रेन सप्ताह में छह दिन जोधपुर से साबरमती के लिए चलाई जाएगी. तेज रफ्तार और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार वंदे भारत ट्रेन के रैक मंगलवार शाम जोधपुर के मुख्य स्टेशन पहुंचे. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के लिए ट्रैक सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सात जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत
वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की दो घंटे की समय की बचत होगी. वंदे भारत में सफर करने वाले यात्री नौ जुलाई की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की ऐप से ऑनलाइन टिकट करवा सकेंगे. बताया जा रहा है कि टिकट विंडो सात जुलाई के बाद खोल दी जाएगी. वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से साबरमती के लिए इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा. सोमवार से शनिवार तक यह ट्रेन चलेगी. रविवार को मेंटेनेंस के लिए ट्रेन रद्द रहेगी.
पांच रेलवे स्टेशन्स पर रहेगा ठहराव
वंदे भारत ट्रेन के तय शेड्यूल के अनुसार, जोधपुर से साबरमती के बीच मात्र पांच रेलवे स्टेशन्स पर इसका ठहराव रहेगा. जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6 बजे ये ट्रेन रवाना होगी. दोपहर 12:05 पर ये ट्रेन साबरमती पहुंचेगी. वहीं साबरमती से 4:45 रवाना होकर 10:45 पर भगत की कोठी पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन के ठहराव के पांच स्टेशन पाली, फालना, आबू रोड सिरोही, पालनपुर, गुजरात, मेहसाणा स्टेशन है.
जोधपुर से साबरमती की दूरी 446 किलोमीटर हैं. वर्तमान में चलने वाली सभी ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनें साढ़े 7 से 8 घंटे का समय ले रही हैं. जोधपुर से साबरमती की दूरी को वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे 5 मिनट में पूरी कर लेगी. यानी जोधपुर से साबरमती जाने में करीब दो घंटे का समय बचेगा जोधपुर से पाली अधिकांश चलने वाली ट्रेनों में एक घंटे का समय लगता है. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 30 मिनट में पाली स्टेशन पहुंच जाएगी.