Udaipur News: राजस्थान को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. एक माह इंतजार के बाद उदयपुर से जयपुर वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर जाएगी. कार्यक्रम उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद अर्जुन लाला मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचेंगे. ट्रेन को हरी झंडी 12.30 बजे दी जाएगी, इससे पहले 11.30 बजे से सिटी रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 


12.30 बजे निकलेगी और 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर करीब 12.30 भी से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत हरी झंडी दिखाएंगे. उदयपुर से निकलने के बाद जयपुर पहुंचने का समय शाम 7.10 बजे है. वहीं रूट की बात की जाए तो यह ट्रेन उदयपुर से निकलकर मावली, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जोबनेर होकर जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेगी. पहले वंदे भारत के रूट में चित्तौड़गढ़ शामिल नहीं था लेकिन अब इसे भी शामिल कर लिया गया है. आज शुरू होने के बाद वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए 26 सितंबर से उपलब्ध होगी.


11 अगस्त से उदयपुर के स्टेशन पर ही खड़ी है वंदे भारत 
दरअसल यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नई से 9 अगस्त को चली थी और उदयपुर में 11 अगस्त को पहुंची थी. जिस रूट पर यह चलने वाली है, इसी रूट पर इसका ट्रायल भी हुआ था. ट्रायल सफल होने के बाद 15 अगस्त को ट्रेन के चलने की पूरी संभावना थी लेकिन नहीं चल पाई. तब से यह ट्रेन उदयपुर के स्टेशन पर ही खड़ी हुई है. मेवाड़ और वागड़ के लोग इसी दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि वंदे भारत कब चलेगी. सवाल भी पूछे जा रहे थे अश्विनी वैष्णव कुछ दिन पहले उदयपुर आए थे तब भी उनसे पूछा गया था. अब यह चलने वाली है.  


ये भी पढ़ें:


Bharatpur News: मोनू मानेसर को भरतपुर जेल से अजमेर जेल में किया शिफ्ट, नासिर-जुनैद हत्या का आरोपी है मोनू