राजस्थान में सात नये नर्सिंग कॉलेजों को खोलने की मंजूरी मिल गई है. इसी के साथ राजस्थान सबसे ज्यादा नर्सिंग कॉलेजों वाला पहला राज्य बन जाएगा. डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ग्रुप समूह वन ने इसकी आज्ञा दे दी है. इस आज्ञा के तहत राजस्थान मेडिकल सोसाइटी के अंडर सीकर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, पाली और करौली में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे.


ऐसा होने के बाद राज्य में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुल सीटों की संख्या में 420 सीटें और जुड़ जाएंगी. इसके बाद राज्य के स्टूडेंट्स को बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश पाने के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना होगा और वे यहीं से कोर्स कर सकेंगे.


ये यूनिवर्सिटी करेंगी परीक्षा का आयोजन –


इन नर्सिंग कॉलेजेस में प्रवेश के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (RUHS) प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. इन नये सात नर्सिंग कॉलेजों के खुलने के बाद राज्य में कुल संस्थानों की संख्या 15 हो जाएगी. यही नहीं इसके बाद राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां सबसे अधिक नर्सिंग कॉलेज हैं.


जमीन देखने की शुरुआत हो गई है –


इन नर्सिंग कॉलेजों को खोलने के लिए बेसिक लेवल पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पहले चरण में सरकार ने इन कॉलेजों के लिए बिल्डिंग्स देखने की शुरुआत कर दी है.


इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नई दिल्ली के नियमों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों के वार्ड में दस मरीजों के लिए एक और आईसीयू में तीन मरीजों के लिए एक नर्स होना कंपलसरी है. नए संस्थान खुलने से इस इस कमी को पूरा किया जा सकेगा. हर साल सरकारी और निजी संस्थानों में बीएससी नर्सिंग की 7620 सीटों पर दाखिला होता है. ये संख्या अब बढ़ जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन