Rajasthan Surya Namaskar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने निराले अंदाज और कार्यशैली से जाने जाते हैं, ऐसे में उन्होंने कई संकल्प ले रखे हैं तो भारतीय संस्कृति और धर्म को लेकर भी वह अपने प्रण पर अडिग रहते हैं, ऐसे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस बार राजस्थान में सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है, इसके लिए वह स्वयं सूर्य नमस्कार कर रहे हैं तो दूसरी और स्टूडेंट और युवाओं को भी सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवा रहे हैं.
रामगंजमंडी के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की. कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया. उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी को प्रदेश के सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में सूर्य जयंती पर सूर्य नमस्कार करेंगे. कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक नव मतदाता मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री ने समझाया सूर्य नमस्कार का महत्व
दिलावर ने नवमतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और सशक्त भारत का संकल्प पूर्ण करने अपील की. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्र-छात्राओं शिक्षकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया. मंत्री ने खुद उनके साथ सूर्य नमस्कार किया, साथ ही सूर्य नमस्कार का महत्व भी समझाया और अभ्यास करवाया.
'राजस्थान बनाएगा नया रिकॉर्ड'
मंत्री दिलावर ने कहा कि राजस्थान प्रदेश 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी मनाएगा, जिसमे प्रदेश के राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय में सूर्य नमस्कार किया जायेगा. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया. शुक्रवार से सभी विद्यालय में स्टूडेंट को सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास करवाया जायेगा. वही 15 फरवरी को एक साथ समूचा राजस्थान सूर्य नमस्कार कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा. मंत्री ने मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 'टिफिन विद दीदी' में की शिरकत, दी स्थानीय उत्पाद के इस्तेमाल की सलाह