उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट का कल से विंटर शेड्यूल जारी हो जाएगा. इसमें 9 शहरों के लिए 22 उड़ने यात्रियों को मिलेगी. इससे उदयपुर में चल रहे विंटर सीजन में पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. हालांकि इसमें बड़ी बात यह भी है कि दीपावली से किराए में दो गुना वृद्धि हो संभव है. यह भी है कि उदयपुर को कुछ और फ्लाइट मिलने की उम्मीद थी लेकिन इस विंटर शेड्यूल में नहीं जोड़ी गई. जानिए कहां के लिए कितनी फ्लाइट मिलेगी.


दीपावली के बाद इसलिए बढ़ जाता है किराया

 

जिलों की नगरी उदयपुर राजस्थान का सबसे बड़ा पर्यटन है. यहां सबसे ज्यादा पर्यटक अक्टूबर से लेकर जनवरी तक आते हैं, लेकिन इसमें भी सबसे बड़ा पर्यटकों का पगफेरा दीपावली के बाद होता है. दीपावली के बाद 10 दिन तक बड़ी संख्या में उदयपुर में पर्यटक आते हैं. इसमें वैसे तो ज्यादातर गुजरात के आते है लेकिन दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश से भी आते हैं.

ऐसे में इन पर्यटकों को फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलने के कारण सुविधा रहेगी. वहीं किराए की बात करें तो यात्री भार बढ़ाने के साथ-साथ किराया बढ़ता जा रहा है. उदाहरण के तौर पर देखे तो उदयपुर से दिल्ली चलने वाली फ्लाइट में किराया सामान्य दिनों में 4000-4500 रुपए तक रहता है लेकिन दिवाली के बाद 7- 8 हजार किराया बता रहा है. इसी प्रकार अन्य जगहों के भी किराए में वृद्धि हो रही है.

 

इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट

 

उदयपुर के एविएशन ट्रेवल एक्सपर्ट अशोक जोशी ने बताया कि जैसे जैसे यात्री भार बढ़ रहा है वैसे किराया भी बढ़ रहा है. दीपावली तक यह किराया डेढ़ से दो गुना हो जाएगा. क्योंकि दीपावली बाद उदयपुर में काफी पर्यटक आते हैं. वहीं जो फ्लाइट मिली उसके बारे ने बात की तो सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए 7 उड़ाने उड़ान भरेगी, इसके अलावा मुंबई के लिए 5, जयपुर के लिए 2, अहमदाबाद के लिए 1, भोपाल 1, हैदराबाद के लिए 1, राजकोट 1, सूरत 1, बैंगलोर 1, इंदौर 1 के लिए फ्लाइट मिली है.