Rajasthan Holiday List: दिसंबर यानी वर्ष का अंतिम माह, जिसमें हर जगह अलग-अलग जगह सेलिब्रेशन होता है. इस सेलिब्रेशन के लिए कई परिवारों ने तैयारियां कर ली हैं क्योंकि स्कूलों में 12 दिनों के लिए सर्दियों की छुट्टियां होने वाली हैं. पूरे माह की देखें तो और भी ज्यादा छुट्टियां हैं. हालांकि, सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को सर्दियों की छुट्टियां नहीं मिलतीं. इस माह उनके लिए भी काफी हॉलीडे होंगे. 


देखिये छुट्टियों की लिस्ट


इस बार स्कूलों में सर्दियों की 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी. हालांकि यह सब छुट्टियां दिसंबर में ही नहीं मिलेंगी, कुछ छुट्टियां जनवरी में भी हैं. राज्य सरकार की तरफ से इस बार शीतकालीन अवकाश यानी सर्दियों की छुट्टियां क्रिसमस 25 दिसंबर से शुरू होंगी जो 5 जनवरी तक रहेंगी. यानी दिसंबर में 25 से 31 तारीख तक 7 दिन की और जनवरी 1 से 5 तारीख तक 5 दिन की वेकेशन होगी. इससे पहले छुट्टियां 25 से 31 दिसंबर तक ही होती थीं. इस बार से राज्य सरकार ने गर्मियों की छुट्टियां कम कर सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाई हैं.


इसके अलावा, इस महीने में 4 रविवार आने वाले हैं, उनकी भी छुट्टियां मिलेंगी. सरकारी कार्यालयों की बात करें तो राज्य सरकार से जारी कैलेंडर के अनुसार उन्हें भी 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी. इसमें 3, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को शनिवार की छुट्टियां रहेंगी और 4, 11, 18 और 25 दिसंबर को रविवार की छुट्टियां होंगी. इसके अलावा, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी होगी.


हाफ इयरली एग्जाम के बाद छुट्टियां शुरू


राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में इस माह पढ़ाई काफी कम दिनों तक ही होगी, क्योंकि हाफ इयरली एग्जामओं का आयोजन होगा. हाफ इयरली एग्जाम होते ही सर्दियों की छुट्टियां हो जाएगी. हाफ इयरली एग्जाम 10 दिसंबर से शुरू होगी जो 23 दिसंबर तक चलेगी. 10 दिसंबर से पहले छात्र परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे होंगे. परीक्षा खत्म होते ही छुट्टियां शुरू हो जाएगी इससे विद्यार्थियों का सारा तनाव भी खत्म हो जाएगा.


Rajasthan Politics: राहुल गांधी के आने से पहले गुर्जरों को मना लेना चाहती है सरकार, प्रतिनिधियों के साथ बैठक आज, ये हैं मांगें