Rajasthan Winter Vacation 2024: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. कई जिलों में तापमान पांच डिग्री से भी कम है. वहीं मौसम को देखते हुए जयपुर में जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी है. जिला कलेक्टर ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में अब 13 जनवरी तक छुट्टी का एलान कर दिया है. ये आदेश सरकारी और गैर सरकार स्कूलों के लिए जारी किया गया है.
नहीं मानने पर कार्रवाई होगी
दरअसल, जयपुर में ठंड का सितम जारी है. ऐसे में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल को बंद कर दिया गया है. शीतकालीन अवकाश के तहत पहले 6 जनवरी तक के लिए छुट्टी की गई थी लेकिन अब इसे बढाते हुए 13 जनवरी तक कर दिया गया है. जिला कलेक्टर जयपुर के आदेश के अनुसार शिक्षकों और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. इन निर्देशों के अवलेना करने वाले राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जयपुर में लाखों में हैं छात्र
जयपुर के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा का कहना है की 2 लाख 93 हजार छात्रों को पोषाहार दिया जाता है. इसलिए यहां पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से 8 तक पढ़ने वाले लाखों छात्र हैं. क्योंकि ठंड बढ़ रही है ऐसे में प्रशासनिक आदेश जारी हुए हैं जिसकी पालना जरूरी है. वही जितने सरकारी में है उसी के आसपास यहां पर निजी स्कूलों में भी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है . साथ ही साथ ठंड के असर का भी आकलन किया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें