Rajasthan News: राजस्थान के अलवर (Alwar) में वैशाली नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित अलवर देहली राजमार्ग पर सड़क किनारे एक कुएं में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई हैं. प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का माना जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि इन तीनों की हत्या कहीं और हुई है. इसके बाद शव लाकर सड़क किनारे स्थित कुएं में फेंक दिया गया. वहीं शव देखने में दो से तीन दिन पुराने लग रहे हैं. इनमें महिला की उम्र 35 साल, बच्ची की उम्र 17 साल और एक लड़के की उम्र 12 साल बताई जा रही है.


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं शवों को जल्दबाजी में फेंकने के दौरान एक शव कुंए की मुंडेर के पास लोहे के एंगल पर ही अटक गया, जिससे इस घटना का खुलासा जल्दी हो गया. बताया जा रहा है कि शवों के हाथ बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. वहीं देखने से लगता है कि यह एक लड़का, लड़की और उसकी मां का शव है, लेकिन तीनों शवों की अभी तक शिनाख्त ही नहीं हो पाई. शिनाख्त के बाद ही पता चलेगा आखिर इन तीनों का रिश्ता क्या है? पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया.


तीनों शवों के हाथ-पैर बंधे हुए थे
एफएसएल टीम के अधिकारी रविकांत ने बताया कि प्रथम दृष्टा उनकी हत्या कर कुएं में फेंका गया है और गले पर चोट के निशान हैं. इस तरीके से महसूस होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है, क्योंकि तीनों की जुबान बाहर निकली हुई थी. सोमवार को करीब शाम 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर पुलिस थाना अंतर्गत चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के समीप स्थित सड़क किनारे बने हुए की मुंडेर पर किसी का शव लटका हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और उसको अपने कब्जे में लिया. वह शव लड़की का था जो करीब 17 साल के बीच की थी. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे.


इसके बाद पुलिस इस शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल ले आई. इधर पुलिस ने जब कुएं में देखा तो दो शव और गिरे हुए मिले, तो पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया. वहीं कुएं पर लगे जाल को हटाने में दिक्कत आ रही थी, तो पुलिस ने जेसीबी से कुएं पर लगे जाल को हटाया. इसके बाद टीम ने दोनों शव बाहर निकाले गए. कुएं से निकाले शवों के भी हाथ बंधे हुए थे. कुएं में पानी होने के कारण दोनों के शरीर फूल गए और गल गए थे. महिला के शरीर साड़ी लिपटी हुई थी.


'बच्चों की ड्रेस पर मदरसा बोर्ड राजस्थान लिखा हुआ था'
वहीं मृतक बच्ची ने राजस्थान मदरसा बोर्ड की टैग लगी हुई स्कूल की कमीज पहन रखी है,  जिसके आधार पर यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह बच्ची मदरसे में पढ़ती है. पुलिस उपाधीक्षक शहर नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया तीनों की हत्या कर कर शव को यहां कुएं में फेंका गया है. उनकी हत्या कहीं और की गई है. महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष है. लड़की की उम्र करीब 17 साल है और बच्चे की उम्र करीब 13 साल के आसपास है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की ड्रेस पर मदरसा बोर्ड राजस्थान लिखा हुआ है.


(अलवर से जुगल गांधी की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेस का बिजनेस मीट हुआ शुरू, कोटा में जुटे मसाला उद्योग से जुड़े उद्यमी