Anju in Pakistan: 'मैं अंजू को भारत लाने की अपील नहीं करूंगा...' बेटी के लाहौर जाने पर भड़के पिता, जानें क्या कहा
Anju in Pakistan: अंजू के पिता का कहना है कि उनकी तरफ से कोई दबाव नहीं है. उन्होंने न तो अंजू को भेजने का दबाव बनाया था और न ही वापस लाने का बनाएंगे. वह तो अंजू से बात भी नहीं करना चाहते.
Anju in Pakistan: भारत से पाकिस्तान गई अंजू नाम की महिला इस्लाम धर्म अपना लिया है और फातिमा नाम से नसरुल्लाह ने निकाह कर लिया है. बेटी द्वारा धर्म परिवर्तन और निकाह को लेकर पिता का बयान सामने आया है. अंजू के पिता दयाराम थॉमस का कहना है कि अब उन्हें अपनी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है, वह जो चाहे करे. इसके साथ ही अंजू के पिता मीडिया के सवालों से भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि अंजू के दिमाग में क्या चल रहा है उन्हें क्या पता? जो लड़की घर से चली गई, वह हमारे लिए मर गई. उसने अपने पति और दो बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा.
गया प्रसाद थॉमस का कहना है कि अंजू की पहली शादी साल 2005 में हुई थी. उनका कहना है कि बाप-बेटी का एक दूसरे के घर आना-जाना होता रहता था, लेकिन दोनों के बीच इतनी नजदीकी नहीं है, जैसी बाकी बच्चों के साथ है. शादी समारोह या किसी अन्य फंक्शन में मिलना होता रहता था. पिता का कहना है कि अंजू की बातचीत सिर्फ मां से होती है, उनसे नहीं होती. इसके साथ ही पिता का कहना है कि उन्हें यह जानकारी भी नहीं है कि अंजू ने बीजा कब बनवाया और वह कहां जा रही है.
अब बच्चों को पालने की जिम्मेदारी किसकी?
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस से धर्म परिवर्तन के बारे में पूछा तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा कि बीच में यह धर्म की बात कहां से आ गई. मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं जो उसके दिमाग को समझूंगा. उसके दिमाग में क्या चल रहा है इसकी जानकारी मुझे कैसे पता लगेगी. उनका कहना है कि अंजू को जाते समय अपने दो बच्चों का ख्याल भी नहीं आया. अगर यही काम करना था तो पहले ही बता देती, अब बच्चों और दामाद की जिंदगी खराब कर गई. उन बच्चों को पालने के लिए कौन जिम्मेदार होगा?
अंजू के पिता का कहना है कि उनकी तरफ से कोई दबाव नहीं है. उन्होंने न तो अंजू को भेजने का दबाव बनाया था और न ही वापस लाने का बनाएंगे. पिता का कहना है कि वह तो अंजू से बात भी नहीं करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सरकार से भी अपील नहीं करूंगा, उसे वहीं पर मरने दो. उसके बच्चों को भगवान संभालेगा.
यह है अंजू की जन्म कुंडली
पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत के सचिन मीणा से शादी करने आ गई थी. अब भारत की अंजू के पाकिस्तान जाकर निकाह करने का मामला सामने आया है. अंजू का मायका ग्वालियर में है और ग्वालियर से ही उसकी शादी अरविंद से हुई थी. शादी के बाद अंजू पति के साथ भिवाड़ी आ गई थी. अंजू के पिता गया प्रसाद टेकनपुर स्थित बोना गांव में रहते हैं. बोना गांव ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र में आता है. अंजू के पाकिस्तान जाने पर जब उसके पिता से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि अंजू मानसिक तौर पर कमजोर है. इसलिए 20 साल पहले अंजू की शादी के बाद उन्होंने उससे ज्यादा संबंध नहीं रखे. उनकी पत्नी जरूर अंजू के बच्चों के साथ है.
राजस्थान में हुआ अंजू का विवाह
आपको बता दें अंजू का विवाह राजस्थान के रहने वाले अरविंद मीणा से हुआ था. अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है. उसके इस कदम पर पिता का कहना है कि अंजू ने गलत कदम उठाया है. जिस नसरुल्लाह के लिए अंजू पाकिस्तान गई है, उसके संबंध में उसके पिता को भी कोई जानकारी नहीं है. अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. जिस तरह से अंजू के लाहौर होने की बात सामने आई हैं, उसके बाद ग्वालियर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.
अंजू के पिता बताते हैं कि अंजू का ज्यादातर बचपन अपने ननिहाल जालौर में गुजरा है. उसकी चार बहनें और एक भाई भी हैं, लेकिन अंजू की सनक के कारण मायके पक्ष के लोगों ने उससे दूरी बनाए रखी है. इस कारण एक दिन पहले ही उन्हें अंजू के पाकिस्तान जाने का पता लगा है, लेकिन पिता का कहना है अंजू का नेचर ठीक है और वह किसी लड़के के जाल में नहीं फंसेगी. बाकी अंजू कैसे पाकिस्तान पहुंची इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'लाल डायरी में ऐसा क्या है जो गहलोत सरकार डरी हुई है?' बढ़ती सियासी हलचल के बीच सतीश पूनियां का सवाल