Rajasthan News: सभ्यता और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखने वाले राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बुधवार सुबह चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक महिला नर्स ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (SMS Hospital) के सामने बीच सड़क अपने कपड़े उतार दिए. नग्न अवस्था में अस्पताल के बाहर डिवाइडर पर बैठ गई. लोगों ने उसे कपड़े पहनने को कहा था तो उसने मना कर दिया. राहगीरों की सूचना पर एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इस बात से परेशान थी महिला नर्स
एसएमएस थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. महिला कांस्टेबल ने नर्स को कपड़े पहनाए और थाने ले आई. यहां पूछताछ में उसने बताया कि उसकी उम्र 36 साल है और वो अजमेर जिले में ब्यावर (Beawar) शहर की रहने वाली है. राजकीय अमृतकौर अस्पताल (Amrit Kaur Hospital) में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. वर्ष 2020 में उसे एपीओ कर अजमेर (Ajmer) भेज दिया. वहां से दौसा ट्रांसफर कर दिया.
दौसा में काम करते हुए मेडिकल विभाग ने सस्पेंड कर दिया. महिला ने कई बार सीनियर अधिकारियों से बात कर बहाल किए जाने की गुजारिश की लेकिन कोई सुनवाई नहीं. इस बात से परेशान होकर विरोध करने के लिए उसने कपड़े उतार दिए. महिला को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
विभाग ने इस वजह से किया सस्पेंड
अजमेर सीएमएचओ डॉ. अनुज कुमार पिंगोलिया ने बताया कि महिला एएनएम ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में कार्यरत थीं. वे अपने काम के प्रति गंभीर नहीं थी. राजकीय कार्य में लापरवाही करती थी. बिना बताए ड्यूटी से गायब हो जाती. अगर कोई अधिकारी काम के लिए कहता तो उसे धमकियां देने लगती. उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी.
इस पर तत्कालीन पीएमओ ने उसे एपीओ कर दिया था. इसके बाद कुछ समय मुख्यालय अजमेर रहा. यहां से दौसा ट्रांसफर किया गया. इसके बावजूद भी उसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया और करीब छह महीने पहले राजकार्य में बाधा के आरोप में विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव जीतने के लिए AAP ने ठोंकी ताल, इन दो नेताओं के कंधे पर अहम जिम्मेदारी