Rajasthan Woman Beat Sarpanch Husband: उदयपुर (Udaipur) जिले में इन दिनों महिला द्वारा भरी सभा में सरपंच पति को लट्ठ से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो है शहर के पास नाई थाना क्षेत्र के गोडान कला गांव का है. लट्ठ से पीटने वाली महिला इसी गांव की है और जिसे लट्ठ से पीटा गया है वो क्षेत्र का सरपंच पति उदयलाल है. आरोप है कि सरपंच पति किसानों (Farmers) की जमीन (Land) सस्ते में खरीदकर बड़े लोगों को बेचता है. जब घटना हुई तब भी सरपंच पति किसी जमीन निपटारे के लिए ही 20-25 लोगों के साथ गांव में बैठा था. इसी दौरान महिला आई और डंडे बरसाना शुरू कर दिया. मामला नाई थाने तक भी पहुंचा लेकिन आपस में रिश्तेदार होने की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.


ये है पूरा मामला 
गांव के लोगों ने जमीन निपटारे के लिए सरपंच पति को बुलाया था. रविवार को सरपंच पति उदयलाल लोगों के समक्ष पहुंचा और बातचीत चल ही रही थी कि अचानक महिला हाथ मे लट्ठ लिए आ गई. महिला ने सरपंच पति लट्ठ बरसाने शुरू किए तो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में लोगों ने महिला को दूर कर शांत किया. इसके बाद उदयलाल ने थाने में महिला के खिलाफ परिवाद दिया. थाने में दोनों के बीच समझौता हुआ और घर चले गए.


ये है ग्रामीणों का आरोप 
ग्रामीणों का आरोप है कि उदयलाल गरीब किसान और आदिवासियों की जमीन सस्ते दामों में खरीद लेता है. और फिर उन्हीं जमीनों को गांव के ही एक बड़े आदमी को बेच देता है. इससे किसानों को काफी घाटा हुआ है और बेशकीमती जमीनें कौड़ियों के दाम में बिकी है. नाई थाना अधिकारी शब्बीर खान ने बताया कि मारपीट के मामले का परिवाद आया था लेकिन दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं इसलिए उनके बीच बातचीत हो गई थी, फिर भी आरोपी पक्ष को पाबंद किया है.


ये भी पढ़ें:


Bhilwara: पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मूक-बधिर युवती, गर्भवती होने का चला पता...हुआ सनसनीखेज खुलासा


हैरान कर देगी पुनर्जन्म की ये कहानी, 4 साल की बच्ची ने बताई चौंकाने वाली बात...जानकर आप भी रह जाएंगे दंग